शिविर में उमड़े किसान

हसनपुर. प्रखंड के ई किसान भवन पर खरीफ फसल के अनुदानित दर पर धान बीज वितरण शिविर का आयोजन हुआ. िइसमेंं जिला से निबंधित छह दुकानदारों ने स्टॉल लगाये. इसमें सबसे अधिक फर्टिलाइजर सेंटर पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर में मौजूद बीएओ विनय कुमार सरस ने बताया कि शिविर के पहले दिन 150 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

हसनपुर. प्रखंड के ई किसान भवन पर खरीफ फसल के अनुदानित दर पर धान बीज वितरण शिविर का आयोजन हुआ. िइसमेंं जिला से निबंधित छह दुकानदारों ने स्टॉल लगाये. इसमें सबसे अधिक फर्टिलाइजर सेंटर पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर में मौजूद बीएओ विनय कुमार सरस ने बताया कि शिविर के पहले दिन 150 किसानों ने धान के बीज की खरीदारी की. जिसे सौ रुपये प्रति किलो की दर से अनुदान की राशि उनके खाते में भेजी जायेगी. बीएओ ने बताया कि पहले दो सौ रुपये प्रति किलो की दर से अनुदान की राशि भेजी जाती थी. जिसे इस बार से आधी कर दी गयी है. किसानों के द्वारा भी अनुदान की राशि कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. मौके पर संजय कुमार राय, अवधेश कुमार राय, रंजीत रंजन, कन्हैया राय, संदीप कुमार, मुरारी कुमार आदि मौजूद थे. वहीं अनुदान की राशि कम किए जाने पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने निराशा जताते हुए कहा कि राज्य की आधी से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है और किसान की आर्थिक स्थिति बदलते व बेरुखी भरे मौसम के कारण लचर हो चुकी है. ऐसे में किसान को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है. वैसी परिस्थिति में सरकार को अनुदान की राशि बढ़ानी चाहिए जबकि सरकार ने अनुदान की राशि को आधा कर दिया है जो चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा उनको इस समस्या से अवगत कराया गया है. वे स्वयं मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मिलकर किसानों को आर्थिक सहयोग बढ़ाने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version