तत्काल टिकट के समय में परिवर्तन
समस्तीपुर. वर्तमान में तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10़ 00 बजे से प्रारंभ होता है. लेकिन रेलवे बोर्ड के द्वारा सरकुलर में इसके बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेवले हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 जून ़2015 से वातानुकूलित एवं गैर […]
समस्तीपुर. वर्तमान में तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10़ 00 बजे से प्रारंभ होता है. लेकिन रेलवे बोर्ड के द्वारा सरकुलर में इसके बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेवले हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 जून ़2015 से वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों के लिए टिकट की बुकिंग अलग-अलग समय से शुरू होगा. वातनुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकटों के लिए बुकिंग सुबह 10़ 00 बजे से शुरू होगा. जबकि गैर वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकट के आरक्षण के लिए सुबह 11़ 00 बजे से प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि पुराने सभी निर्देशोंर् में बदलाव लाते हुए अब सभी तरह के प्राधिकृत रेलवे एजेंट के लिए सुबह 8़ 00 बजे से 8़ 30 बजे सामान्य बुकिंग पर रोक रहेगी. इसी तरह वातानुकूलित तत्काल टिकटों के लिए सुबह 10़ 00 बजे से 10़ 30 बजे तक एवं गैर वातानुकूलित तत्काल टिकटों के लिए सुबह 11़ 00 बजे से 11़ 30 बजे तक रोक रहेगा.