तटबंधों की सुरक्षा में तैनात होंगे 382 गृहरक्षक

बाढ़ सुरक्षा के लिये 15 जून से तैनातीसमस्तीपुर. जिले की नदियों में बाढ़ के खतरा को देखते हुए तटबंधों की सुरक्षा के लिए इंतजमात शुरू हो गये हैं. इस बार तटबंधों की सुरक्षा में 382 गृहरक्षकों की तैनाती की जायेगी. हरेक किलोमीटर में एक गृहरक्षक तटबंध की देख रेख करेंगे. इस बाबत गृहरक्षक कार्यालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

बाढ़ सुरक्षा के लिये 15 जून से तैनातीसमस्तीपुर. जिले की नदियों में बाढ़ के खतरा को देखते हुए तटबंधों की सुरक्षा के लिए इंतजमात शुरू हो गये हैं. इस बार तटबंधों की सुरक्षा में 382 गृहरक्षकों की तैनाती की जायेगी. हरेक किलोमीटर में एक गृहरक्षक तटबंध की देख रेख करेंगे. इस बाबत गृहरक्षक कार्यालय की ओर से बताया गया कि आगामी 15 जून से तटबंधों पर इनकी तैनाती की जानी है. संख्या के अनुमोदन के लिये अधिकारियों के पास संचिका भेजी गयी है. बताते चलें कि जिले से सात नदियों का प्रवाह क्षेत्र है. इसमें खासकर गंडक से सटे किनारों पर तटबंध है. इन तटबंधों के किनारे तीन लाख से अधिक लोगों का जीवन बसर हो ता है. विगत कई वर्षों से जिले में बाढ़ का खतरा तो कम ही रहा है. तटबंध टूटने की संभावना रहने के कारण ऐसे क्षेत्रों में रात दिन चौबीस घंटे चौकसी के इंतजाम किये जाते है. इससे आपराधिक तत्वों की ओर से कोई घटना घटित नहीं हो जाये. वहीं गृहरक्षक तटबंधों में जल स्तर की सूचनाएं भी उपलब्ध कराने में सहायता देता है.

Next Article

Exit mobile version