कार्य में लापरवाही बरदाश्त नही : डीआरएम

सीनियर डीसीएम को दिये कई निर्देशसमस्तीपुर. यात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रेल प्रबंधक कार्यालय के डीआरएम कक्ष में बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुये श्री शर्मा ने सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को कहा कि हर हाल में मंडल में बेहतर कार्य हो. यात्रियों को पहली प्राथमिकता के आधार सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

सीनियर डीसीएम को दिये कई निर्देशसमस्तीपुर. यात्रियों की बेहतर सुविधा को लेकर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रेल प्रबंधक कार्यालय के डीआरएम कक्ष में बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुये श्री शर्मा ने सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा को कहा कि हर हाल में मंडल में बेहतर कार्य हो. यात्रियों को पहली प्राथमिकता के आधार सुविधा मिले. मंडल के सभी डीसीआइ के अलावा सीटीआइ सहित अन्य सुपरवाइजर भी मौजूद थे. इसमें टिकट चेकिंग के सामान की कमी की बात को लेकर जल्द ही हल कर लिया जायेगा. साथ ही ट्रेनों के विलंब को लेकर भी चर्चा की गयी. यंत्र की कमी को लेकर बैठक में बात उठी जिसको लेकर डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी कमियों को दूर कर लिया जायेगा. अब हर रेलखंड पर अलग टीम बनाकर नेतृत्व करने का आदेश सीनियर डीसीएम श्री सिन्हा व डीसीएम वीरेन्द्र मोहन को निर्देश दिया. ट्रेनों के विलंब होने पर यात्रियों की संख्या में आयी कमी को लेकर सीनियर डीओएम बीके दास से समन्वय बनाकर वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने सख्त लहजे में अधिकारियों व कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यात्रियों की असुविधा में कमी को लेकर अगर शिकायत मिले तो कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में रेलवे र्बोड व मंत्रालय के निर्देश को पहली प्राथमिकता दें जिसमें यात्री सुविधा व सुरक्षा पहली प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version