ताजपुर : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के राय टोल स्कूल के पास आम के बगीचे में बुधवार की देर संध्या एक 25 वर्षीया महिला के साथ मैजिक के चालक द्वारा बलात्कार का प्रयास किया गया. घटना के विरोध में सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने गांधी चौक एनएच 28 को जाम कर विरोध प्रकट किया. जाम करने वाले लोग आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे.
ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने जाम स्थल पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित महिला बुधवार की संध्या ताजपुर से खरीदारी कर एक मैजिक से अपने घर निकसपुर लौट रही थी. उक्त मैजिक पर पहले से दो महिला यात्री के रूप में बैठी थी जो रास्ते में उतर गयी. चालक द्वारा महिला को अकेले पाकर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. असफल होने पर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, मंगलसूत्र एवं एक हजार रुपये छीन लिये.
इतने में महिला के पति को आते देख आरोपित मैजिक लेकर फरार हो गया. महिला ने अपने पति को घटना की सारी जानकारी दी. उसके पति ने उक्त आरोपित को मोटरसाइकिल से पीछा किया. उसके पति को पीछा करते देख आरोपित अपने मैजिक को रामपुर पोखर के पास खड़ा कर छुप गया.
पीड़िता का पति आरोपित के मैजिक को देख उक्त स्थान पर अपना मोटर साइकिल खड़ा कर आरोपित को खोजने लगा. इतने में अंधेरा का फायदा उठाकर कर आरोपित अपना मैजिक वाहन छोड़ पीड़िता के पति का मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया. अंत में मैजिक को ग्रामीणों ने आकर अपने कब्जे में ले लिया.
घटना के लिखित आवेदन पीड़िता द्वारा ताजपुर थाने को दिया गया. इसमें रायटोल निवासी निक्कू महाराज को आरोपित किया गया. इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. महिला से लिखित आवेदन लिया गया है. तथा ताजपुर एवं मुसरीघरारी पुलिस संयुक्त रूप से युवक की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
सरायरंजन : शादीशुदा आशिक से दिल क्या लगी घर से भाग कर शादी भी रचा ली. जब वापस घर लौट कर आये तो इस शादी से खफा लड़का के घरवालों ने उसके साथ दुल्हन की भी जमकर पिटाईकर दी.
मामला पुलिस तक पहुंचा तो मुसरीघरारी पुलिस ने लड़का अमर सिंह उर्फ टिंकू रजक के घर पहुंच कर बंद कमरे से उसके साथ दुल्हन को भी मुक्त कराया. साथ ही घरवालों को कड़ी हिदायत देकर वापस लौट आयी है. पुलिस को दिये आवेदन में टिंकू और उसकी प्रेमिका से पत्नी बनी युवती ने रजामंदी से शादी करने की जानकारी देते हुए साथ रहने का वादा किया है.
इससे दोनों पक्ष के घरवाले सकते में हैं. जानकारी अनुसार टिंकू के पिता रहीमपुर रुदौली निवासी लक्ष्मी रजक की ट्रक चलती है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव चालक इनकी ट्रक चलाता है. जिसके कारण टिंकू का हीरा के घर आना जाना लगा था. इसी क्रम में करीब तीन साल पहले उसकी बेटी से टिंकू को प्यार हो गया. जबकि टिंकू पहले से शादीशुदा है.
उसके तीन बच्चे भी हैं. लेकिन प्यार परवान चढ़ा तो गत सोमवार को टिंकू अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया और बेगूसराय जाकर दोनों ने शादी भी रचा ली. इसके बाद बुधवार की रात दोनों ने अपने सूने आवास पर पहुंचा. इसकी भनक लगते ही टिंकू के परिजन गुरुवार को मौके पर पहुंच कर दोनों को घर में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. जिसकी भनक लगते ही किसी ने मुसरीघरारी पुलिस को इसकीजानकारी दी.
मौके पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह ने दोनों पक्ष की बात सुनकर परिजनों को उन्हें नहीं सताने की हिदायत दी. साथ ही टिंकू और उसकी प्रेमिका से संयुक्त आवेदन लेकर लौट गयी. इधर, लड़की के परिजन आशंकित हैं कि टिंकू पहले से शादीशुदा है इसलिए उसकी पुत्री के साथ भविष्य में परेशानी हो सकती है. हालांकि अभी वे खुल कर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.