225 पदों के लिए होगा मतदान

29 जून तक होगा मतदाता सूची पर दावा आपत्ति समस्तीपुर : पैक्स चुनाव के रिक्त पदों पर चुनाव को लेकर जिला सहकारिता कार्यालय ने तैयारियां शुरु कर दी है. वर्ष 2014 में संपन्न कराये गये पैक्स चुनाव में जिले में बड़े पैमाने पर पद रिक्त रह गयी थी. ऐसे पदों पर चुनाव को लेकर मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 7:37 AM
29 जून तक होगा मतदाता सूची पर दावा आपत्ति
समस्तीपुर : पैक्स चुनाव के रिक्त पदों पर चुनाव को लेकर जिला सहकारिता कार्यालय ने तैयारियां शुरु कर दी है. वर्ष 2014 में संपन्न कराये गये पैक्स चुनाव में जिले में बड़े पैमाने पर पद रिक्त रह गयी थी. ऐसे पदों पर चुनाव को लेकर मतदाता सूची पर कार्य शुरू कर दिया गया है.
रिक्त पदों के साथ ही जिले के चार पैक्सों में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी पदों के लिये नये सिरे से चुनाव कराये जायेंगे. विभाग ने इसके लिये मतदाता सूची के लिये दावा आपत्ति के लिये 29 जून तक की समय सीमा तय की है. विगत वर्ष हुए पैक्स चुनाव में जिले से 225 पद रिक्त रह गये थे.
इन पदों पर या तो कोई उम्मीदवार ही नहीं था या फिर कोरम के अभाव में पदों पर चुनाव संपन्न नहीं कराये जा सके थे. इनसे पैक्सों की गतिविधियों पर इसका असर दिख रहा था. पैक्सों में अधिकतर ऐसे पद रिक्त रह गये थे जो कि महिलाओं के लिये आरक्षित थे. वहीं चार पैक्स ऐसे थे जहां कोरम के अभाव में चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सकी थी. पैक्स चुनाव की जिम्मेवारी प्रख्ांड विकास पदाधिकारीयों को सौंपी गयी है. इसके लिये उन्हें ही प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर तैनात किया जायेगा.
मतदाताओं को किसी तरह की दिक्क्त नहीं हो इसके लिये मतदाता सूची को प्रखंडों के सूचना पटट् पर प्रकाशित कर दिया जायेगा. जिससे कोई भी सदस्य दावा आपत्ति प्रखंड कार्यालय में दर्ज करा सकेंगे. अंतरिम सूची 22 जून को प्रकाशित कर दी जायेगी. इसके बाद 29 जून तक सदस्य दावा आपत्ति दायर कर सकेंगे. बताते चलें कि पैक्स चुनाव में वह मतदाता ही मतदान में भाग ले सकते हैं जो कि उस पैक्स के सदस्य होते हैं.

Next Article

Exit mobile version