सेंधमारी कर हजारों की चोरी

शिवाजीनगर. ओपी के चितौडा गांव निवासी वौएलाल शर्मा एवं सत्तो शर्मा के घर मेंं गुरुवार की रात्रि मेंं तीन जगह सेंधमारी कर हजारों की चोरी चोरों ने कर ली. दो घरों मेंं सेंधकाट कर पांच-पांच लकड़ी के बक्सा एवं पेटी मेंं रखे कपड़ा,गहना, नगद आदि की की चोरी कर ली. खाली बक्सा को पास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:04 PM

शिवाजीनगर. ओपी के चितौडा गांव निवासी वौएलाल शर्मा एवं सत्तो शर्मा के घर मेंं गुरुवार की रात्रि मेंं तीन जगह सेंधमारी कर हजारों की चोरी चोरों ने कर ली. दो घरों मेंं सेंधकाट कर पांच-पांच लकड़ी के बक्सा एवं पेटी मेंं रखे कपड़ा,गहना, नगद आदि की की चोरी कर ली. खाली बक्सा को पास के बांस बिट्टी में फेंक दिया. घरवाले जब सुबह मेंं उठे तो देखा बगल मेंं खाली बक्सा फेंका हुआ है. इसी दौरान घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ओपी प्रभारी शिवराम दास ने घटना की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों के साथ स्थानीय चौकीदार को भी पहरा पर लगाया गया है. मौके पर हवलदार सुनील कुमार सिंह, शैलेन्द्र दास, मुन्ना पासवान, चन्द्रदेव पासवान, रमेश प्रसाद सिंह, रामपुनित सिंह, कुशेश्वर सिंह, शशी कुमार, भोला प्रसाद, नथुनी मंडल आदि ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version