पुलिस वाहन के शीशे तोड़े, जाम

विशनपुर चौक के पास बस की ठोकर से युवक की मौत, फूटा गुस्सा समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर-रोसड़ा पथ स्थित विशनपुर चौक के निकट बस की ठोकर से विक्षिप्त युवक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम समाप्त कराने पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:45 AM
विशनपुर चौक के पास बस की ठोकर से युवक की मौत, फूटा गुस्सा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर-रोसड़ा पथ स्थित विशनपुर चौक के निकट बस की ठोकर से विक्षिप्त युवक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम समाप्त कराने पहुंची पुलिस के वाहन के शीशे तोड़ डाले. इससे कुछ क्षण के लिए स्थिति विस्फोटक हो गयी.
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार प्रज्जवल, एएसपी आनंद कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद, बीडीओ डॉ भुवनेश मिश्र व सीओ ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया.
इसके बाद समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर आवागमन फिर से सामान्य हो सका. इस बीच लोग मृतक जितवारपुर चौथ निवासी यादव राय के पुत्र अजय राय (35) के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर हादसों पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग कर रहे थे. बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये का चेक दिया. साथ ही नियमानुकूल अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को शव सौंप दिया. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल ले गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि समस्तीपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बस ने अचानक सड़क किनारे खड़े अजय को ठोकर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जब तक लोग घटना को समझ पाते चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया.
इसके कारण बस का नंबर नहीं देखा जा सका. इससे आक्रोशित लोगों ने शव के पास वाहन को बीच सड़क खड़ा कर सड़क जाम कर दिया. साथ ही चौक की दुकानें एक-एक कर बंद करा दी. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस के वाहन पर लाठी डंडे बरसा कर उसके शीशे चकनाचूर कर दिये. साथ ही वाहन के ऊपर लगे बल्ब और वायरलेस सेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस जवानों ने संयम का परिचय देते हुए लोगों के आक्रोश को भांप कर उसे समझाने में जुटे रहे. इसके बाद पहुंचे वरीय पदाधिकारियों ने समझा कर जाम समाप्त कराया.
पुलिस वाहन पर हमले की भी होगी प्राथमिकी
इस घटना के दौरान पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसको लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस अज्ञात लोगों को चिह्न्ति करने का प्रयास कर रही जिन्होंने पुलिस वाहन को क्षति पहुंचायी है. फिलवक्त अज्ञात लोगों को आरोपित करने की तैयारी की जा रही है.
बस की ठोकर से मृत अजय के भाई के बयान पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
इसमें बस और चालक को आरोपित कर कार्रवाई की मांग की गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version