Advertisement
शराब दुकान के कर्मी को मारी गोली, भरती
मथुरापुर टाड़ा चौक पर हुई घटना समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टाड़ा चौक स्थित शराब दुकान के एक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी को तत्काल इलाज के लिए […]
मथुरापुर टाड़ा चौक पर हुई घटना
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टाड़ा चौक स्थित शराब दुकान के एक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी को तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया, जहां से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. बाद में उसे शहर के मिश्र नर्सिग होम में भरती कराया गया है. जख्मी युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है, पुलिस ने दुकान के सेल्स मैन व जख्मी युवक के बयान को कलमबंद कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
शराब दुकान पर काम करने वाले उक्त कर्मी की पहचान चकलालशाही ओपी के बाजितपुर करनैल निवासी सकल राय के 30 वर्षीय पुत्र हरींद्र राय के रूप में की गयी है. घटना के वक्त दुकान पर मौजूद गुलशन नामक कर्मी ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद कर वह हरींद्र के साथ बाहर में बैठा हुआ था.
इसी दौरान दो अज्ञात युवक दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलवाने के लिए उसके गेट को ढकढकाया लेकिन दुकान नहीं खुलने पर वे वापस लौट गये. दोनों युवक के इस हरकत को बाहर बैठे ये कर्मी देख रहे थे.
अचानक दोनों लगा कि शायद कोई दुकान के पिछवाड़े से अंदर घुसा हुआ है. इसके बाद हरींद्र व गुलशन शंका को दूर करने के लिए दुकान को ज्यों ही खोला की अंदर से किसी ने उन पर गोली चला दी. लेकिन संयोगवश गोली हरींदर के ललाट को छूकर निकल गयी. हरींद्र के जख्मी होते ही दुकान के अंदर से दो युवक निकले और भाग खड़े हुए. गोली की आवाज सुन कर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन युवकों को खोजने का प्रयास भी किया लेकिन वे नहीं मिले. बाद में घटना की सूचना कल्याणपुर थानाध्यक्ष कोदी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement