सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा आरक्षण काउंटर : सीनियर डीसीएम
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर तत्काल टिकट के दलालों का जमावड़ा शाम ढलते ही आरक्षण काउंटर के बाहर लग जाता है. आम आदमी के वेश में ही ये दलाल लोगों पर लाइन में दबिश बनाने लगते हैं. जैसे जैसे रात बीतने लगता है वैसे वैसे दलालों का खौफ आम शुरू हो जाता है. विडबंना है कि […]
समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर तत्काल टिकट के दलालों का जमावड़ा शाम ढलते ही आरक्षण काउंटर के बाहर लग जाता है. आम आदमी के वेश में ही ये दलाल लोगों पर लाइन में दबिश बनाने लगते हैं. जैसे जैसे रात बीतने लगता है वैसे वैसे दलालों का खौफ आम शुरू हो जाता है. विडबंना है कि जब टिकट कटता है तो आरपीएफ से लेकर जीआरपी की संख्या ना के बराबर होती है. ऐसे में आरक्षण काउंटर के बाहर के 10 से 11 बजे तक दलालों को शिकंजा एक नंबर की सूची पाने को लेकर धक्के मुक्की से लेकर मारपीट की घटना होनी आम बात हो गयी है. हैरत की बात यह है कि महिलाओं के काउटरों या वरिष्ठ नागरिकों के काउंटरों पर भी पुरूषों की संख्या में भी दलालों का शिकंजा होना आम बात है. बता दें हाल में मंडल के जनकपुर स्टेशन पर तत्काल टिकट काउंटर के अंदर से देने पर कर्मियों को आरपीएफ की सीआइबी टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसको लेकर मंडल में कर्मियों ने तीन घंटे से ऊपर ट्रेनों का परिचालन रोककर बुकिंग व पीआरएस काउंटर को बंद कर रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. जबकि मंडल प्रशासन में आरपीएफ कमांडेंट की ओर से मंडल में दलालों पर शिकंजा कसने को लेकर या सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाता है. अब कोई गिरोह के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी इस साल नहीं की गयी है. पूछने पर सीनियर डीसीएम ने कहा कि दलालों पर शिकंजा कसने को लेकर एक टीम बनायी गयी है जो काउंटरों पर नजर रखेगा साथ ही आरपीएफ को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.