शीघ्र पूरा करें अपूर्ण सड़कों का निर्माण : डीडीसी
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, जल संसाधन, पीएचइडी, डूडा आदि के कायार्ें की समीक्षा प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर की गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में […]
फोटो संख्या : 4समस्तीपुर. उप विकास आयुक्त रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, जल संसाधन, पीएचइडी, डूडा आदि के कायार्ें की समीक्षा प्रस्तुत प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर की गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने अपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. विटुमिनस के कारण कार्य की प्रगति में जो बाधा आ रही है उस समस्या को दूर करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना व मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत निर्माण कार्य में बरसात को देखते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. ताकि लक्ष्य के अनुरूप कार्य को ससमय पूरा हो पाये. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि हरेक प्रखंड समन्वयक के तहत निर्मित शौचालय की सूची तथा उसके भुगतान के बारे में प्रतिवेदन उपलब्ध कराये. शौचालय निर्माण कार्य के बारे में लोगों के बीच जनजागरूकता करने पर बल दिया. उप विकास आयुक्त न सभी तकनीकी पदाधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सतत स्थलीय निरीक्षण करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. मौके पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.