शिविर लगा कर किसानों को उपलब्ध कराये गये धान के बीज
फोटो संख्या ::::::9मोरवा. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से खरीफ महोत्सव के तहत बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर में किसानों को अनुदानित दरों पर धान के बीज दिये गये. इस बीज मेला में विभिन्न जगहों से आये सात डीलरों ने अपना स्टॉल […]
फोटो संख्या ::::::9मोरवा. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से खरीफ महोत्सव के तहत बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस शिविर में किसानों को अनुदानित दरों पर धान के बीज दिये गये. इस बीज मेला में विभिन्न जगहों से आये सात डीलरों ने अपना स्टॉल लगाया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर अपने को-ऑर्डिनेटरों के साथ लक्ष्य के विरुद्ध बीज वितरण अभियान में मशगूल दिखे. इस अवसर पर अधिकारी ने बताया कि श्रीविधि के तहत 115, ट्रांसप्लांटर के 110, जीरो टिलेज के 50 बीज ग्राम के 50 तथा मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना के तहत 50 किसानों को इसका लााभ दिया जा चुका है. 22 जून तक सभी प्रकार से वितरण को पूर्ण कर लेने के बाद बीजों की तैयारी को लेकर विशेष कैंप किया जायेगा. ट्रांसप्लांटर के लिये विशेष तौर से इन्द्रवार,बाजीतपुर करनैल एवं मरीचा का चयन किया गया है. वहीं जीरो टिलेज के लिये चकपहाड़ उपयुक्त पाया गया है. किसान सलाहकारों की हड़ताल के बावजूद इतनी अच्छी व्यवस्था को किसान भी सराहना कर रहे थे. बीज वतरण के मौके पर प्रभात कुमार, प्रभात कुमार देव, उमेश कुमार, वासुकी देव, संजीव कुमार, अरूण कुमार सिंह, सतीश कुमार, को-ऑर्डिनेटर एवं सलाहकार मौजूद थे.