सलाहकारों ने बीज वितरण पर जताया विरोध

फोटो संख्या :10मोरवा. प्रखंड मुख्यालय में किसान सलाहकारों का धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को किसान सलाहकारों ने बीज वितरण का जमकर विरोध किया. ई. किसान भवन का गेट बंद कर सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए सलाहकारों ने मांग माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का एलान किया. सलाहकारों ने कहा कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 5:04 PM

फोटो संख्या :10मोरवा. प्रखंड मुख्यालय में किसान सलाहकारों का धरना प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को किसान सलाहकारों ने बीज वितरण का जमकर विरोध किया. ई. किसान भवन का गेट बंद कर सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए सलाहकारों ने मांग माने जाने तक हड़ताल जारी रखने का एलान किया. सलाहकारों ने कहा कि अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. किसान सलाहकारों की हड़ताल पर रहने के बावजूद विभाग द्वारा बीज वितरण समारोह आयोजित करना कहां का न्याय है. हालांकि किसान सलाहकारों के हंगामे का कोई खास असर बीज वितरण पर नहीं देखा गया. लेकिन किसानों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई जो सुविधा उन्हें किसान सलाहकारों से मिलनी चाहिये वह नहीं मिल सका. बता दें कि किसान सलाहकारों की हड़ताल की वजह से खरीफ महोत्सव में किसानों का प्रशिक्षण बाधित हुआ था जिसके कारण किसान तकनीकी एवं उन्नत खेती के गुर जााने से वंचित हो गये है. मौके पर मिथलेश साह, मो. नइमुद्दीन, सुनील ठाकुर, श्याम कुमार, अर्पणा कुमारी, सुबोध कुमार राय, विनोद कुमार राय, जितेंद्र कुमार, सच्चिदानंद आदि किसान सलाहकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version