सेविका चयन की प्रक्रिया 11 जुलाई के बाद

समस्तीपुर. जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका चयन की प्रक्रिया अब 10 जुलाई तक रोक लगा दी गयी है. विधान पार्षद चुनाव के कारण अचार संहिता लागू होने के कारण बहाली प्रक्रिया तत्काल बंद रहेगी. 11 जुलाई से ही बहाली प्रक्रिया फिर से पटरी पर आ सकेगी. आम सभा के माध्यम से इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका चयन की प्रक्रिया अब 10 जुलाई तक रोक लगा दी गयी है. विधान पार्षद चुनाव के कारण अचार संहिता लागू होने के कारण बहाली प्रक्रिया तत्काल बंद रहेगी. 11 जुलाई से ही बहाली प्रक्रिया फिर से पटरी पर आ सकेगी. आम सभा के माध्यम से इन इलाकों में पदों के लिये चयन इसके बाद ही अब हो सकेगी. बताते चलें कि जिले में 222 पदों के लिये सेविका सहायिका की चयन प्रक्रिया चल रही है. इसमें अब तक कई प्रखंडों में चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की जा सक ी है. इस बीच चुनाव के कारण पहले भी दो बार चयन प्रक्रिया पर रोक लगी थी. वहीं चयन प्रक्रिया की धीमी रफ्तार को देखते हुए अब ऐसे प्रखंडों में जहां 50 से अधिक पदों के लिये रिक्ति है. वहां उस प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अतिरिक्त निकटवर्ती प्रखंड क ी सीडीपीओं को भी चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा. इससे चयन की धीमी गति पर विराम लग कर समय रहते बहाली पूरी की जा सकेगी. विभाग ने इसके लिये तैयारियां भी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version