योजना के मुताबिक नहीं स्थापित हुए हाइस्कूल

मोहनपुर में आज भी माध्यमिक शिक्षा के लिए जदोजहदप्रतिनिधि, मोहनपुरप्रखंड के कुल ग्यारह पंचायतों में से तीन ही पंयायत में हाइस्कूल हैं. प्राथमिक शिक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए अभी भी छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दो साल पहले मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में परिणत करने की योजना लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:04 PM

मोहनपुर में आज भी माध्यमिक शिक्षा के लिए जदोजहदप्रतिनिधि, मोहनपुरप्रखंड के कुल ग्यारह पंचायतों में से तीन ही पंयायत में हाइस्कूल हैं. प्राथमिक शिक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए अभी भी छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दो साल पहले मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल में परिणत करने की योजना लागू हुई लेकिन मोहनपुर प्रखंड में यह योजना धूल चाट रही है़ जिले के शिक्षा विभाग से करीब दो साल पहले प्रखंड शिक्षा कार्यालय को वैसे पंचायतों की सूची भेजने का निर्देश दिया गया था जहां हाई स्कूल की जरूरत हो़ प्रथम चरण में वैसे पंचायत को चिह्नित किया गया था जहां दलित वर्ग के परिवारों की संख्या ज्यादा हो़ संबंधित पंचायतों में अवस्थित मध्य विद्यालयों को हाई स्कूल बना दिया जाना था़ लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी मोहनपुर प्रखंड में यह योजना लागू नहीं हो पायी़ दलित वस्ती के लिहाज से सबसे पहले दशहरा, सरारी, मोहनपुर व डुमरी पंचायतों में प्रखंड शिक्षा कार्यालय से हाई स्कूल खोलने में की अनुशंसा की गयी थी़ मोहनपुर पंचायत में स्थानीय लोगों ने करीब पांच एकड़ जमीन भी हाई स्कूल बनवाने के लिए दे दी़ दशहरा पंचायत में मध्य विद्यालय दशहरा को हाई स्कूल में परिणत किये जाने की संभावना को देखते हुये एक स्थानीय व्यक्ति ने करीब अठारह कट्ठे जमीन दान करने की घोषणा भी की थी परंतु विभागीय फाइलें अभी भी दराजों में बंद हैं़ प्रखंड की धरणीपट्टी पूर्वी व जलालपुर पंचायत में एक-एक सरकारी हाई स्कूल हैं़ जबकि राजपुर जौनापुर पंचायत में एक निजी हाई स्कूल संचालित है़ करीब दो लाख आबादी वाले मोहनपुर प्रखंड में माध्यमिक शिक्षा की स्थिति अभी भी चिंताजनक है.

Next Article

Exit mobile version