फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर मंगलवार को पीआरएस काउंटर के बाहर अचानक गश्त खाकर युवक बेहोश हो गया. इसकी सूचना पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन को सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस व जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी इसकी उचित प्रक्रिया कराने में विलंब किया जा रहा है. जबकि इसकी सूचना पीआरएस कर्मियों ने एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को दी. एसएस श्रीवास्तव ने रेलवे अस्पताल के कर्मियों व मेडिकल टीम को बुलाने के साथ साथ सीआइटी इंचार्ज को जीआरपी को मेमो देकर उसे इलाज कराने का आदेश दिया. हालांकि इसकी रेल के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी. मामला इतना तक ही नहीं सिमटा बल्कि रेल परिसर के बाहर एक नहीं तीन से ज्यादा युवक नशाखुरानी गिरोह की चपेट में आया बताया जाता है. घंटों नशाखुरानी का शिकार होने के बाद युवक तड़पता रहा. इससे पूर्व गिरोह के सदस्यों ने नशे की हालत में उसके पास से सामान को लूट लिये. बताया जाता है सीआटी सुमन कुमार व एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव ने एक घंटे के अथक प्रयास करने बाद मेडिकल टीम रेल परिसर में पहुंची. तब जाकर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर पूछताछ काउंटर व बुकिंग काउंटर पर यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया. खुदरा पैसा नहीं होने व टिकट नहीं देने के कारण जमकर हंगामा किया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि खुदरा पैसा नहीं होने के कारण काउंटर पर कर्मियों ने कई लोगों को टिकट नहीं दिया. इधर ट्रेन के आने व जाने की जानकारी नहीं दी जा रही थी इसकी जानकारी यात्रियो ंने रेल प्रशासन के अधिकारियों को बताया.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीआरएस के बाहर गश्त खाकर बेहोश हुआ यात्री
फोटो संख्या : 11समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन पर मंगलवार को पीआरएस काउंटर के बाहर अचानक गश्त खाकर युवक बेहोश हो गया. इसकी सूचना पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन को सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस व जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी इसकी उचित प्रक्रिया कराने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement