पंचायत रोजगार सेवक संघ की 67 वें दिन भी हड़ताल जारी
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल मंगलवार को 67 वें दिन भी जारी रही. इस अवसर पर हड़ताली कर्मियों ने संघ स्थल पर बैठक आहूत की.अध्यक्षता संजीव कुमार झा ने की. विभिन्न पंचायतों से आये रोजगार सेवकों ने एक सुर में कहा कि […]
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल मंगलवार को 67 वें दिन भी जारी रही. इस अवसर पर हड़ताली कर्मियों ने संघ स्थल पर बैठक आहूत की.अध्यक्षता संजीव कुमार झा ने की. विभिन्न पंचायतों से आये रोजगार सेवकों ने एक सुर में कहा कि मर मीटना स्वीकार है लेकिन हड़ताल से वापस नहीं होंगे. बिना समायोजन के हड़ताल वापस नहीं होगी. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर हमारी तैनाती हुई है. हमने मनरेगा की सफलता के लिये हर संभव मेहनत किया. जब संयोजन की मांग की तो सरकार ने वादाखिलाफी किया. हमारे खिलाफ दमनकारी रवैया अपनाया. सरकार की अन्यायपूर्ण, शोसनपूर्ण रवैया के खिलाफ यह आर पार की लड़ाई है. इससे पहले हड़ताल की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने इसे जारी रखने का संकल्प लिया. मौके पर दीपक कुमार, राजेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार बैठा, मुकेश रजक, नीरज कुमार, विकास कु मार, राजीव कुमार सिंह, अशोक कुमार, गणित प्रसाद राय, संजीव कुमार गिरि, नीतीश कुमार, अतुल कुमार, केशव कुमार, प्रणय कुमार, विनोद पासवान आदि शामिल थे.