लालू-नीतीश को नकार देगी बिहार की जनता
समस्तीपुर : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग के राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो गया है. हर रोज बड़ी घटनाएं हो रही हैं. लोग इससे परेशान हैं. विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता लालू-नीतीश गंठबंधन को नकार देगी. वे मंगलवार को वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा […]
समस्तीपुर : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग के राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा कि बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो गया है. हर रोज बड़ी घटनाएं हो रही हैं. लोग इससे परेशान हैं. विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता लालू-नीतीश गंठबंधन को नकार देगी. वे मंगलवार को वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाने के क्रम में पत्रकारों से बात कर रही थीं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में चारों ओर कमल खिलेगा. राज्य में भाजपा की यादगार जीत होगी. इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने पार्टी नेता मनोज गुप्ता के आवास पर मंत्री का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौधरी, मनोज गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी, पार्टी जिला प्रवक्ता शशिकांत झा चुनचुन, लोजपा नेता ललन यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.