बेरोजगारी भत्ता के बिना नहीं मिलेगा वोट

समस्तीपुर. आगामी विधान परिषद् चुनाव में अगर शिक्षित बेरोजगारों के मत की आवश्यकता है तो उन्हें 1000 से 5000 तक का मासिक बेरोजगारी भत्ता देना ही होगा. साथ ही पांच लाख तक का ऋण ब्याजमुक्त मिलें. उक्त मांग स्नातक एवं बुद्धिजीवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी दलों से की है. वहीं उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:04 PM

समस्तीपुर. आगामी विधान परिषद् चुनाव में अगर शिक्षित बेरोजगारों के मत की आवश्यकता है तो उन्हें 1000 से 5000 तक का मासिक बेरोजगारी भत्ता देना ही होगा. साथ ही पांच लाख तक का ऋण ब्याजमुक्त मिलें. उक्त मांग स्नातक एवं बुद्धिजीवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी दलों से की है. वहीं उन्होंने कहा कि जो इन मांगों को पूरा करेगा बेरोजगार उसे ही अपना वोट देंगे. माध्यमिक शिक्षक संघ के सभागार में आहूत सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बुधवार को कहा कि अब मौखिक वादा से काम नहीं चलेगा. दलों को लिखित में यह देना होगा कि अगर नवंबर 15 से यह लागू नहीं होता है तो मंत्री, विधायक अपना वेतन नहीं लेंगे. इस अवसर पर बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. जिसमें हजारों युवा भाग ले रहे हंै. धन्यवाद ज्ञापन राजन कुमार सिंह ने दिया.

Next Article

Exit mobile version