सांसद ने उपलब्ध कराये 14 लाख रुपये
पूसा. स्थानीय उमा पांडेय महाविद्यालय को संसद सदस्य राम चंद्र पासवान ने दो कमरा निर्माण करने के लिए महज 14 लाख रुपये दिये हैं. जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस रुपये से महाविद्यालय की अपनी जमीन पर पूर्व से बने छात्रावास के समीप ही दो कमरा का निर्माण कराया […]
पूसा. स्थानीय उमा पांडेय महाविद्यालय को संसद सदस्य राम चंद्र पासवान ने दो कमरा निर्माण करने के लिए महज 14 लाख रुपये दिये हैं. जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस रुपये से महाविद्यालय की अपनी जमीन पर पूर्व से बने छात्रावास के समीप ही दो कमरा का निर्माण कराया जायेगा. जिससे पठन पाठन कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा. हालांकि इस दो कमरा से पांचांे वर्ग को संचालित करना संभव नहीं हो पायेगा. कुछ वर्ग पुराने वाले भवन में भी चलाये जा रहे हंै. छात्र-छात्राओं की संख्या अधिकाधिक होने के कारण मुख्य रूप से परीक्षा के समय काफी अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता है.