लक्ष्य के अनुरूप बीज वितरण संपन्न
मोरवा. प्रखंड मुख्यालय में कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा अनुदानित बीज वितरण समारोह लक्ष्य के अनुरूप वितरण के बाद संपन्न हो गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर ने बताया कि कुछ किसान बारिस न होने के कारण बीज लेने से वंचित रह गये. उनके लिए विशेष शिविर लगाकर उन्हें बीज उपलब्ध कराया जायेगा. अधिकारी […]
मोरवा. प्रखंड मुख्यालय में कृषि विभाग द्वारा चलाया जा रहा अनुदानित बीज वितरण समारोह लक्ष्य के अनुरूप वितरण के बाद संपन्न हो गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी लोकनाथ ठाकुर ने बताया कि कुछ किसान बारिस न होने के कारण बीज लेने से वंचित रह गये. उनके लिए विशेष शिविर लगाकर उन्हें बीज उपलब्ध कराया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के आलोक में संकर धान के 1630, श्रीविधी के 200, ट्रांसप्लांटर के 178, सुगंधित धान के 65, तनाव रोधी के 80 एवं जीरो टीलेज के सभी 45 लक्ष्य को पूरा कर लिया गया. इसके बावलूद छूटे हुए किसानों को निकटवर्ती डीलरों की मदद से बीज मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है. विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य में धान की खेती सुनिश्चित करने की सारी व्यवस्थायें की जा रही हैं. किसानों को वर्मी कंपोष्ट एवं नकद राशि आरटीजीएस के माध्यम से दिया जा रहा है. दो पंचायत धर्मपुर बान्दे और मरीचा के किसान इस शिविर का विशेष लाभ नहीं ले सके. किसान सलाहकारांे के हड़ताल के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में बीज वितरण को विभाग बड़ी उपलब्धि मान रहा है. क्योंकि हड़ताल के कारण पूरे जिले में बीज वितरण प्रभावित हुआ है. मोरवा ही एक ऐसा प्रखंड है जहां इतने बड़े पैमाने पर किसानों को लाभान्वित किया गया है.