न्याय पगड़ी के साथ सरपंचों को मिली जबावदेही

खानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर बुधवार को ग्राम कचहरी के सरपंचों को सरकारी न्याय पगड़ी दी गयी. मौके पर मौजूद 19 पंचायत के सरपंचों को समारोह का नेतृत्व कर रही बीडीओ गौरी कुमारी ने पगड़ी प्रदान किया. सरपंचों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत की समस्याओं के निदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

खानपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर बुधवार को ग्राम कचहरी के सरपंचों को सरकारी न्याय पगड़ी दी गयी. मौके पर मौजूद 19 पंचायत के सरपंचों को समारोह का नेतृत्व कर रही बीडीओ गौरी कुमारी ने पगड़ी प्रदान किया. सरपंचों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत की समस्याओं के निदान के लिए ग्राम कचहरी का गठन किया गया है. अब आप लोगों पर एक बड़ी जवाबदेही दी गयी है. पंच परमेश्वर होते हैं. इसलिए पंचायत के लोगों का आप लोगों पर भरोसा है. सरकार आपलोगों को पगड़ी इसलिए कराती है ताकि इसे पहनते ही आप अपने कर्तव्य को समझ सके. जात पात से उपर उठकर बिना भेदभाव के न्याय कर सके. सरपंचों ने पगड़ी पहनते हुए ईमानदारीपूर्वक लोगों को न्याय सुनाने की बात कही. मौके पर सरपंच पशुपति गिरि, खलील अंसारी, सरस्वती देवी, रामाश्रय सहनी, अशोक मंडल, नीतू राय, नारायण महतो, सावित्री देवी, मीरा देवी, ललन सहनी, शैल देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version