उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख रुपये
दलसिंहसराय. थाना परिसर के सामने पीएनबी शाखा के समीप उचक्कों ने एक व्यक्ति के बाइक डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये़ इसको लेकर पीडि़त ने थाने की पुलिस से संपर्क भी किया़ मगर पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा कोई आवेदन उन्हें नहीं मिला है़ दूसरी तरफ घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि […]
दलसिंहसराय. थाना परिसर के सामने पीएनबी शाखा के समीप उचक्कों ने एक व्यक्ति के बाइक डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये़ इसको लेकर पीडि़त ने थाने की पुलिस से संपर्क भी किया़ मगर पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसा कोई आवेदन उन्हें नहीं मिला है़ दूसरी तरफ घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक बैंक से निकला और एटीएम से रुपये निकालने गया़ वापस आते ही बाइक की डिक्की से एक लाख रुपया गायब होने की बात कहकर खोजबीन करने लगा़ नहीं मिलने पर शिकायत करने थाने की पुलिस के पास गया़ पीडि़त से विस्तृत पक्ष नहीं जाना जा सका़ दूसरी ओर थानाक्षेत्र के महावीर चौक स्थित कुलदीप मार्केट से अज्ञात चारों ने पल्सर बाइक चुरा लिये़ इसको लेकर बाइक मालिक उजियारपुर थाने के पचपैका निवासी कृष्ण कुमार चौधरी ने थाने की पुलिस को लिखित शिकायत की है़ घटना के बाबत बाइक मालिक का बताना है कि वे कुलदीप मार्केट स्थित एक किताब दुकान में काम करते हैं़ रोज की भांति वे अपनी पल्सर बाइक संख्या बीआर33एच /9361 लगा दुकान में काम करने लगे़ घर जाने के समय जब बाइक लेने गये तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी़ काफी खेजबीन के बाद भी नहीं मिल सकी़ तब चोरी का भान होते ही पुलिस को सूचना दी़ थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने पूछने पर बताया कि मामले की जांच चल रही है़