profilePicture

एचपीसीएल ने स्कूल को सौंपे नवनिर्मित शौचालय

दलसिंहसराय. स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत एचपीसीएल ने स्वनिर्मित शौचालय उमवि डीह बसढिया में उनके एचएम रेणू कुमारी को सौंपा़ एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी शुभम व प्रबंधक रघुनाथ शीत ने शौचालय को स्कूल प्रशासन को मुहैया कराया़ सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ नवल किशोर झा, पीओ संजय कुमार, अभियंता श्याम विनोद सिंह, बीइओ इरशाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

दलसिंहसराय. स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय मिशन के तहत एचपीसीएल ने स्वनिर्मित शौचालय उमवि डीह बसढिया में उनके एचएम रेणू कुमारी को सौंपा़ एचपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी शुभम व प्रबंधक रघुनाथ शीत ने शौचालय को स्कूल प्रशासन को मुहैया कराया़ सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ नवल किशोर झा, पीओ संजय कुमार, अभियंता श्याम विनोद सिंह, बीइओ इरशाद अहमद, बीआरपी रविंद्र कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे़ एचपीसीएल अधिकारी शुभम ने बताया कि जिजे में एचपीसीएल की ओर से 250 शौचालय विद्यालयों में बनाना है़ इनमें से 18 पूर्ण हो चुके हैं जो उनलोगों की निगरानी में बनें हैं़ अब विभाग ही बनाने में सहयोग करेगी़

Next Article

Exit mobile version