नगर थाना के सामने हेल्थ एजुकेटर से 41 हजार की लूट
समस्तीपुर. नगर थाना के सामने बुधवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने हेल्थ एजुकेटर से 41 हजार पांच सौ रुपये लूट लिये. पीडि़त सरायरंजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हेल्थ एजुकेटर शैलेंद्र दास ने घटना की सूचना नगर थाने को दी है. पुलिस को दिये आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए बुधवार को स्टेट […]
समस्तीपुर. नगर थाना के सामने बुधवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने हेल्थ एजुकेटर से 41 हजार पांच सौ रुपये लूट लिये. पीडि़त सरायरंजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हेल्थ एजुकेटर शैलेंद्र दास ने घटना की सूचना नगर थाने को दी है. पुलिस को दिये आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से 41 हजार पांच सौ रुपये की निकास कर पैदल ही वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में नगर थाना के निकट दक्षिण दिशा की ओर से एक बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उनके पास रखे रुपये वाला बैग झपट्टा मार कर छीन लिये. साथ ही वापस दक्षिण दिशा में ही मुड़ कर आराम से भाग निकले. हेल्थ एजुकेटर के बताना है कि दोनों अपराधियों की उम्र पच्चीस से 30 वर्ष के बीच रही होगी. अपराधियों के वापस जाने के बाद उन्होंने सीधे नगर थाना जाकर घटना से संबंधित आवेदन देते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है.