मोहिउद्दीन नगर. विधान परिषद् की प्रत्याशी नीलम देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक माकपा राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार सुनील के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मदुदाबाद में बुधवार की शाम आहूत की गयी़ बैठक को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने कहा कि दिल्ली और पटना की सरकारें आम जनता को जाति और धर्म की राजनीति में बांटकर किसान मजदूरों का हकमारी कर रही है़ कांग्रेस नीति यूपीए गंठबंधन एवं भाजपा नीति गंठबंधन का विकल्प सिर्फ वामपंथ है़ रामविलास राय विमल ने कहा कि स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से पहली बार सभी वामपंथी विचार धाराओं वाली पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं़ नीलम देवी जीत से जनप्रतिनिधियों का सम्मान और अधिकार बढ़ेगा़ जिला सचिव मंडल सदस्य रामाश्रय महतो ने कहा कि जातिवादी, ताकतों का आज सबक सिखाने की जरूरत है. बैठक में सर्वसम्मति से मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्तरीय 17 सदस्यीय चुनाव अभियान का गठन किया गया. जिसके संयोजक रामपुकार महतो को बनाया गया़ आगामी 30 जून को प्रखंड स्तरीय जन प्रतिनिधियों कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया़ बैठक को रामपुकार महतो, सकली देवी, प्रो. अनिल कुमार राय, बैद्यनाथ पासवान, रामबाबू पासवान, शत्रुध्न पासवान, पांचू राम, रामकुमार राय, कृष्णदेव पासवान आदि ने संबोधित किया़
चुनाव अभियान समिति गठित
मोहिउद्दीन नगर. विधान परिषद् की प्रत्याशी नीलम देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक माकपा राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार सुनील के अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मदुदाबाद में बुधवार की शाम आहूत की गयी़ बैठक को संबोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने कहा कि दिल्ली […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है