छह लाख रुपये की ऋणी हैं सुनीता सिंह
समस्तीपुर. विधान परिषद चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाली सुनीता सिंह एचडीएफसी बैंक की छह लाख रुपये की ऋणी है. यह बात नामांकन के दौरान दिये गये उनके ही हलफनामे से सामने आयी है. माध्यमिक पास इस प्रत्याशी के पास कृषि योग्य पांच एक ड़ व गैर कृषि योग्य भूमि अलग अलग 15 सौ […]
समस्तीपुर. विधान परिषद चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाली सुनीता सिंह एचडीएफसी बैंक की छह लाख रुपये की ऋणी है. यह बात नामांकन के दौरान दिये गये उनके ही हलफनामे से सामने आयी है. माध्यमिक पास इस प्रत्याशी के पास कृषि योग्य पांच एक ड़ व गैर कृषि योग्य भूमि अलग अलग 15 सौ वर्ग फुट व 90 वर्ग फुट की है. दोनों भूमि की कीमत करीब 10 लाख रुपये आकी गयी है. निर्दलीय प्रत्याशी के उपर मोहिउद्दीननगर थाने में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज है. इनके पास आठ लाख रुपये मूल्य का एक्सयूभी वाहन भी है. हलफनामे में इन्होंने हाथ में संपत्ति के रुप में 50 हजार रुपये बताया है. कुल संपत्ति 13 लाख की बतायी गयी है. इनके पास सोना तीन लाख, चांदी दो लाख रुपये का है. वहीं भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी के पास कृषि भूमि 20.50 एकड़ है. विभिन्न प्रकार की भूमि की कीमत एक करोड़ छह लाख 80 हजार रुपये आंकी गयी है. इनके पास स्वयं की संपत्ति 38 लाख 91 हजार 857 रुपये की है. वाहन के रुप में इनके पास ट्रैक्टर व टाटा 407 है. श्री चौधरी के पास राइफल व बंदूक भी है. इनके हाथ में 45 हजार रुपये, सोना 250 ग्राम व चांदी 50 ग्राम है. हिंदी विद्यापीठ देवघर से इन्होंने प्रवेशिका पास की है.