मध्य विद्यालय के बच्चों ने किया योगाभ्यास

फोटो संख्या : 1शिवाजीनगर. प्रधानमंत्री द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ले पूरे देश में जहां जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं प्रखंड के राजकीय उच्च व माध्यमिक विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के बीच भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि के जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह ने सामान्य योग का अभ्यास कराया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 5:04 PM

फोटो संख्या : 1शिवाजीनगर. प्रधानमंत्री द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को ले पूरे देश में जहां जोर शोर से तैयारी चल रही है. वहीं प्रखंड के राजकीय उच्च व माध्यमिक विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के बीच भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि के जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह ने सामान्य योग का अभ्यास कराया. साथ ही श्री सिंह ने बतलाया की जिले के सभी प्रखंड में योग शिविर का आयोजन रखा गया है. इसमें हरेक व्यक्ति को भाग लेकर योग कर हर बीमारी से निजात पा सकते हैं. वहीं विद्यालय परिसर में दो घंटो तक बच्चों के बीच योग, प्राणायाम, तारासन, मुद्रा सहित कई आसन के बारे में विस्तार से बतलाया. साथ ही योग करने से कई बीमारी से निजात पाने के बारे में जानकारियां भी दी. मौके पर संजय झा, विमल कुमार, प्रेम कुमार यादव, श्याम प्रसाद यादव, शिवजी मुखिया, राम प्रसाद सिंह सहित कई लोग, छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version