डाक विभाग ने 17 डाकपालों का किया तबादला
समस्तीपुर. डाक विभाग ने जिले के 17 डाकपालों का तबादला कर दिया है. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि इसमें एसपीएम व डाक सहायक स्तर के कर्मचारी शामिल हैं. इसमें दलसिंहसराय के शशि भूषण ठाकुर को काशीपुर, ताजपुर के एसपीएम अशोक कुमार पांडेय को दलसिंहसराय, सुरेश कुमार सिंह को काशीपुर से ताजपुर, […]
समस्तीपुर. डाक विभाग ने जिले के 17 डाकपालों का तबादला कर दिया है. इस बाबत डाक अधीक्षक बीएल मिश्रा ने बताया कि इसमें एसपीएम व डाक सहायक स्तर के कर्मचारी शामिल हैं. इसमें दलसिंहसराय के शशि भूषण ठाकुर को काशीपुर, ताजपुर के एसपीएम अशोक कुमार पांडेय को दलसिंहसराय, सुरेश कुमार सिंह को काशीपुर से ताजपुर, सीएस पासवान को भिरहा से इलमासनगर स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह सीएन झा को नौरंगा डाक घर से दिघरा, नरेश प्रसाद साह को दिघरुआ से नौरंगा, अशोक कुमार राय को दिघरा से दिघरुआ, भुवनेश्वर मांझी को पीबीसीसी से पटोरी, अवधेश राय को सिंघिया से भिरहा, सुनील कुमार राय को पटोरी से पीबीसीसी सीओ, शंभु कुमार साह को दलसिंहसराय से मोहउद्दीननगर, संजीव कुमार को सिंघिया घाट से काशीपुर में डाक सहायक के लिये, सुनील कुमार सुमन को काशीपुर से रोसड़ा, मनीष चौधरी को दलसिंहसराय से हसनपुर सुगर मिल व कमलेश्वर साह को मोहउद्दीनगर से दलसिंहसराय स्थानांतरित किया गया है. सभी के लिये अधिसूचना जारी कर दी गयी है.