मारपीट में तीन महिला घायल
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के कशोर गांव में बच्चे के द्वारा खेत में शौच करने को लेकर हुए विवाद में तीन महिला को मारपीट किया घायल. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत गंगा राम की पत्नी अनिता देवी के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इसमें इनका बताना है कि […]
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के कशोर गांव में बच्चे के द्वारा खेत में शौच करने को लेकर हुए विवाद में तीन महिला को मारपीट किया घायल. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत गंगा राम की पत्नी अनिता देवी के फर्द बयान पर एक प्राथमिकी थाने में दर्ज की गयी है. इसमें इनका बताना है कि वह अपने घर के आंगन में बैठी थी कि पड़ोसी हरेराम राम, हरेकिशुन राम सहित पांच लोग आंगन में आकर गालीगलौज करने लगे. मना करने पर हाथ में लिए तेज हथियार से वार कर घायल कर दिया. चिल्लाने पर गोतनी रीता देवी व इन्द्रा देवी बचाने आयी तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया और गले से सोने का चेन निकाल लिया. झंझट का कारण इन्होंने बच्चे द्वारा खेत में शौच करना बताया है . प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी ने मामले को दर्ज कर जांच हेतु सरकार सअनि उमेश चन्द्र प्रसाद को मामला सौंपा है. दूसरी ओर डीआइजी के आदेश पर किशनपुर में सअनि कुमार प्रमोद के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.