अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने भरा परचा

बिहार विधान परिषद चुनाव : अब तक आठ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र समस्तीपुर : बिहार विधान परिषद के 17 समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन तीन स्वतंत्र उम्मीदवारों ने अलग अलग नामांकन परचा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु के कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया. भाजपा नेता सह निर्दलीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:43 AM
बिहार विधान परिषद चुनाव : अब तक आठ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र
समस्तीपुर : बिहार विधान परिषद के 17 समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन तीन स्वतंत्र उम्मीदवारों ने अलग अलग नामांकन परचा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु के कार्यालय प्रकोष्ठ में दाखिल किया.
भाजपा नेता सह निर्दलीय प्रत्याशी राजीव रंजन कुमार अपने समर्थकों के साथ सर्वप्रथम समाहरणालय परिसर पहुंच परचा दाखिल किया. नामांकन के उपरांत उन्होंने अपने मतदाताओं व समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मनोबल व विश्वास ने उनके अंदर जनप्रतिनिधि बनकर जिले के जनता के प्रति समर्पित रहने की जागृति पैदा की है.
जो आगे भी जारी रहेगा. वहीं राजेंद्र साह व कौसर अख्तर खलील ने भी अलग अलग नामजदगी का परचा दाखिल किया. बताते चलें कि अब तक आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. भाजपा से हरि नारायण चौधरी, राजद से रोमा भारती, सीपीआइएम से नीलम देवी, निर्दलीय राजीव रंजन कुमार, सुनीता सिंह, राजेंद्र साह, कौसर अख्तर खलील व श्वेता यादव ने नामजदगी का परचा दाखिल किया है.

Next Article

Exit mobile version