कल्याणपुर के छिड़कावकर्मी भी गये हड़ताल पर
पीएचसी प्रभारी को पत्र सौंप कर दी जानकारीजिला कमेटी के सदस्यों ने किया दौरासमस्तीपुर. विभिन्न मांगों को लेकर विगत 15 जून से आरंभ हुए डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों की हड़ताल की लौ अब प्रखंडों तक पहुंचने लगी है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के पदधारकों की ओर से किये जा रहे दौरे के […]
पीएचसी प्रभारी को पत्र सौंप कर दी जानकारीजिला कमेटी के सदस्यों ने किया दौरासमस्तीपुर. विभिन्न मांगों को लेकर विगत 15 जून से आरंभ हुए डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों की हड़ताल की लौ अब प्रखंडों तक पहुंचने लगी है. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट के पदधारकों की ओर से किये जा रहे दौरे के बीच शुक्रवार को कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के छिड़काव कर्मी भी हड़ताल में शामिल हो गये. इस आशय से संबंधित पत्र छिड़कावकर्मियों ने पीएचसी प्रभारी को सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि मांगें पूरी होने तक अब वे हड़ताल पर डटे रहेंगे. प्रभारी को सौंपे गये पत्र पर गुरु शरण सहनी, विष्णुदेव महतो, सीताराम महतो, राम सुदिष्ट महतो, अजय कुमार, ब्रह्मदेव महतो, रामाश्रय राय, उमेश राय, चंदन कुमार, विजय कुमार, कुंदन कुमार, विष्णुदेव साह, दिनेश कुमार, राजेश शाह, पवन कुमार, महेश राय, महेश राय, अवधेश कुमार, नरेंद्र पासवान, गोपाल कुमार, सुनील राय, सुशील राय, रामस्वार्थ पासवान, मुन्ना राय, सुरेंद्र पासवान, रामप्रीत ठाकुर, अर्जुन पासवान, विष्णुदेव साह, रामानंद झा, रमण राय आदि के हस्ताक्षर दर्ज हैं. इधर, संगठन के जिला मंत्री अजय कुमार के साथ दौरा में जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार, विजय ठाकुर, सुधीर कुमार, बैजू राय, चंद्रभूषण मिश्र, सीता राम महतो, हरि प्रसाद यादव आदि थे.