25 जून से ऑन लाइन च्वाइस की प्रक्रिया
समस्तीपुर. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ एडवांस का परिणाम बुधवार को देर रात ही जारी कर दिया गया था, लेकिन विस्तृत परिणाम गुरुवार को सुबह दस बजे जारी किया गया़ देशभर के 20 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और नौ अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 24 मई को आयोजित की गयी […]
समस्तीपुर. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेइइ एडवांस का परिणाम बुधवार को देर रात ही जारी कर दिया गया था, लेकिन विस्तृत परिणाम गुरुवार को सुबह दस बजे जारी किया गया़ देशभर के 20 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और नौ अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 24 मई को आयोजित की गयी थी़ जिले से करीब 43 से अधिक छात्र छात्राएं जेइइ एडवांस में सफल हुए हैं़ अप्रत्याशित रूप से पहली बार सीबीएसइ स्कूलों के छात्र अच्छा रैंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं. सफल छात्र ऑनलाइन च्वाइस 25 से 29 जून के बीच दे सकते हैं़ इसी आधार पर उन्हें सीटों का आवंटन किया जायेगा. पहले राउंड की सीटों का आवंटन एक जुलाई, दूसरे का सात जुलाई और तीसरे का 12 जुलाई को होगा़ जेइइ एडवांस में सफल हुए छात्रों ने बताया कि कड़ी मेहनत, लगन और किसी भी विषय के प्रति समर्पण भाव जरूरी है. 4-5 घंटे की पढ़ाई ही बहुत है, बशर्ते मन लगाकर पढ़ा गया हो़ पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं मनोरंजन भी जरूरी है. सबसे अहम बात, कम से कम दो वर्ष तक सोशल साइट्स से दूर रहें.