सिलिंडर से हुआ रिसाव, युवक झुलसा
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर के नीम गली मोहल्ले में गुरुवार की रात सिलिंडर में हो रहे रिसाव के कारण लगी आग में युवक बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों का बताना है कि उसकी स्थिति धीरे धीरे सामान्य होगी. जख्मी […]
फोटो संख्या : 6समस्तीपुर. शहर के नीम गली मोहल्ले में गुरुवार की रात सिलिंडर में हो रहे रिसाव के कारण लगी आग में युवक बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों का बताना है कि उसकी स्थिति धीरे धीरे सामान्य होगी. जख्मी युवक मुकेश पोद्दार का पुत्र अजीत कुमार है. घटना के संबंध में बताया गया है कि अजीत के घर खाना पकाने के लिए सिलिंडर को खोला गया. इस क्रम में पता चला कि सिलिंडर से रिसाव हो रहा है. इसकी जांच के लिए अजीत खुद सिलिंडर के पास पहुंच कर परीक्षण करना शुरू किया. इसी क्रम में जांच के लिए उसने जैसे ही माचिस की तिल्ली जलायी रिसाव वाले स्थल से अचानक गैस के फ व्वाड़े में आग पकड़ लिया. इससे उसका चेहरा और शरीर का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया. इसके बाद घर के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाते हुए जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया.