यूसी फॉर्म जमा नहीं करने वाले 19 एचएम का वेतन स्थगित
प्रभात एक्सक्लूसिवलापरवाह एचएम पर डीइओ ने की कार्रवाई मई 2015 से अगले आदेश तक वेतनादि भुगतान पर लगी रोक प्रतिनिधि, समस्तीपुरबार बार विभाग के द्वारा स्मारित कि ये जाने के बाद भी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने के मामले […]
प्रभात एक्सक्लूसिवलापरवाह एचएम पर डीइओ ने की कार्रवाई मई 2015 से अगले आदेश तक वेतनादि भुगतान पर लगी रोक प्रतिनिधि, समस्तीपुरबार बार विभाग के द्वारा स्मारित कि ये जाने के बाद भी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ओझा ने जिले के 19 उच्च विद्यालयों के एचएम के वेतनादि भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न योजनाओं क्रमश: साइकिल, पोशाक, बिहार दर्शन, प्रोत्साहन एवं छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2014-15 तक प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र बीटीसी 42ए में संगत कागजों के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीओ लेखा व योजना के द्वारा अनेकों बार दिया गया. बावजूद 19 विद्यालयों के द्वारा अब तक यूसी नहीं विभाग को उपलब्ध कराया गया. डीइओ ने चारों अनुमंडल के कोषागार पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर, उवि ध्रुवगामा, उवि सोरमार बघला, उवि मालीनगर, उवि मोरसंड, उवि बाघी, उवि सुल्तानपुर पूरब, उवि बनधारा, उवि हसौली कोठी, जेपीएनएस उवि नरहन, उवि बंगरहट्टा, उवि चकहबीब, उवि वैद्यनाथपुर, उवि एरौत, न्यू इंडिया सुगर मिल्स उवि हसनपुर, उवि लगमा व परियोजना बालिका उवि सिंघिया के एचएम व डीडीओ के वेतन पर रोक लगाया गया है.