किसान महासभा ने जुलूस निकाल बैंक पर किया प्रदर्शन

ताजपुर. अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सेंट्रल बैंक में गड़बड़ी के खिलाफ झंडे, बैनर के साथ बाजार में जुलूस निकाला. जुलूस बाजार के विभिन्न मागार्ें से होते हुए थाना रोड स्थित सेंट्रल बैंक शाखा पर पहुंच विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बैंक का घेराव कर नारेबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:04 PM

ताजपुर. अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सेंट्रल बैंक में गड़बड़ी के खिलाफ झंडे, बैनर के साथ बाजार में जुलूस निकाला. जुलूस बाजार के विभिन्न मागार्ें से होते हुए थाना रोड स्थित सेंट्रल बैंक शाखा पर पहुंच विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने बैंक का घेराव कर नारेबाजी की. किसान महासभा के प्रखंड संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, इनौस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शिव बालक केसरी, राजदेव सिंह, जिला सचिव रामकुमार, प्रभात रंजन गुप्ता समेत दर्जनों वक्ताआंे ने सभा को संबोधित करते हुए बैंक शाखा पर गव्य विकास योजनाओं में विभागकर्मी, बिचौलिये एवं बैंककर्मी की मिलीभगत से भारी अनियमितता एवं गड़बड़ी करने के आरोप लगाये. वक्ताओं ने कहा कि एक यूनिट में पचास हजार सब्सिडी को देखते हुए बैंककर्मी एवं बिचौलिये के द्वारा वास्तविक किसान पशुपालकों को गाय, लोन, सब्सिडी नहीं देकर अपने चहेते एवं गैर पशुपालकों को पांच-पांच यूनिट तक ऋण मुहैया कराये गये हैं. वक्ताओं ने बिहार सरकार के मत्स्य विभाग एवं पशुपालन मंत्री से इसकी उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई कराने की जोरदार मांग की. अंत में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा शाखा प्रबंधक को मांगों को ले स्मार पत्र सौंपे गये. नेताओं ने दस दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं किये जाने पर आगामी 30 जून को प्रखंड पर धरना देने तथा जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से बैंक परिसर में आमरण अनशन करने की भी चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version