मायके के लिए निकली महिला का नहीं मिल रहा सुराग

पूसा. थाना क्षेत्र के भुस्कौल गावं से गुरुवार को सुबह में घर से अपने बेटियों के साथ मणिकांत ठाकुर की पत्नी रिंकू देवी कुसिहया गावं स्थित नैहर के लिए निकली. जिसे गुम होने की आशंका पर पति मणिकांत ठाकुर ने थाने में सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में इनका कहना है की मेरी पत्नी दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:04 PM

पूसा. थाना क्षेत्र के भुस्कौल गावं से गुरुवार को सुबह में घर से अपने बेटियों के साथ मणिकांत ठाकुर की पत्नी रिंकू देवी कुसिहया गावं स्थित नैहर के लिए निकली. जिसे गुम होने की आशंका पर पति मणिकांत ठाकुर ने थाने में सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में इनका कहना है की मेरी पत्नी दोनों बेटी के संग ऑटो पकर कर वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसिहया गांव नैहर के लिए चली जो आज तक न कुसिहया पहंुची है और न ही भुस्कौल स्थित अपने घर लौटी. गुरुवार की देर रात जानकारी मिलने के बाद से सारे सगे संबंधी में खोज रहा हूं पर कहीं भी पता नहीं चल रहा है. पत्नी के साथ दोनों मासूम बेटियों में मुस्कान 10 वर्ष एवं मीनू 06 वर्ष की है. मेरे ससुर गणेश ठाकुर कुसिहया गावं से बेटी व नतनी को खोजते खोजते भुस्कौल तक पहुंचे हैं. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद अविलंब सारे जगहों पर वायरलेस पर जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है. अग्रेतर कार्रवाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version