सोसायटी में जमा राशि नहीं मिलने पर अभिकर्ता के साथ मारपीट

वारिसनगर. सोसायटी में जमा राशि नहीं मिलने पर एक अभिकर्ता को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में मथुरापुर ओपी के बहादुरगंज नागरबस्ती निवासी सलाउद्दीन अंसारी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह हांसा प्राथमिक साख सोसायटी लिमिटेड में वर्ष 2010-11 में अभिकर्ता के रूप में कार्यरत था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:04 PM

वारिसनगर. सोसायटी में जमा राशि नहीं मिलने पर एक अभिकर्ता को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में मथुरापुर ओपी के बहादुरगंज नागरबस्ती निवासी सलाउद्दीन अंसारी ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह हांसा प्राथमिक साख सोसायटी लिमिटेड में वर्ष 2010-11 में अभिकर्ता के रूप में कार्यरत था. इस दौरान ग्रामीण विजय कुमार महतो ने पत्नी सरिता देवी के नाम से 20,000 रुपये फिक्स डिपॉजिट करवाया था. इधर विजय उक्त डिपॉजिट की राशि देने का दवाब देता था. मेरे द्वारा यह कहने पर कि अभिकर्ता का काम मैंने छोड़ दिया है गाली गलौज करने लगे. साथ ही लाठी से पीटकर घायल कर दिया. दूसरी थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कतिपय लोगों ने मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. इस संबंध में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी मो. मोजिम ने एक प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. इनका बताना है कि वह अपने ससुराल सतमलपुर में कुछ दिनों से रहता है. घर पर साला का दयाद मो. फूल हसन आया व दरवाजा पर खींचकर पीटने लगा इसमें सिर फट गया. इसके बाद उसका लड़का मो सलीम, पत्नी अनवरी खातून व पुत्री चांदनी खातून ने मिलकर मारपीट करने लगे व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते चले गये.

Next Article

Exit mobile version