22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर की सभा

समस्तीपुरः रिक्त पदों पर बहाली, अनुबंध प्रथा समाप्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों का जत्था महासंघ स्थल से जुलूस की शक्ल में निकाला. जिसका नेतृत्व लक्ष्मी […]

समस्तीपुरः रिक्त पदों पर बहाली, अनुबंध प्रथा समाप्त करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन एंड एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों का जत्था महासंघ स्थल से जुलूस की शक्ल में निकाला. जिसका नेतृत्व लक्ष्मी कांत झा, राम नरेश राय, सुरेंद्र चौधरी व रघुनाथ राय संयुक्त रुप से कर रहे थे.

समाहरणालय गेट पहुंच कर कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इसके बाद एक सभा भी की. मौके पर वक्ताओं ने मुख्यमंत्री से 93 दिनों के हड़ताल अवधि का समायोजन उपार्जित अवकाश में करते हुए वेतन भुगतान की मांग की. राघवन कमेटी की अनुशंसा के आलोक में केंद्र के कर्मचारियों की तरह आवास व परिवहन भत्ता भुगतान करने पर जोर दिया. वक्ताओं ने स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए उस पर आवश्यक कदम नहीं उठाये जाने की स्थिति में अनशन करने की बात कही.

सभा को कृष्ण कुमार राय, अरुण कुमार सिंह, राम सागर पासवान, विंदु कुमारी सिंह, राम कुमार झा, जमील अहमद, संयुक्ता कुमारी, परमेश्वर प्रसाद महतो, तारकेश्वर प्रसाद, विनोद सिंह, चेत नारायण यादव, देवेंद्र प्रसाद सिंह, परशुराम सिंह, रामसेवक महतो, सुनील दास, भागवत नारायण चौधरी, सुनील कुमार, शोभा कांत झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, भुवनेश्वर लाल, अभिषेक कुमार, अभय कुमार, कैलाश बैठा आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें