राष्ट्रपति पुरस्कार प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र अग्रसारित
समस्तीपुर. भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र को अग्रसारित करने के लिए जिला मुख्यालय भवन धर्मपुर में एक दिवसीय शिविर रविवार को लगायी गयी. इसमें राज्य पुरस्कार के 120 स्काउट गाइड के फाइल एवं प्रमाण पत्र को अग्रसारित परीक्षक द्वारा किया गया. परीक्षक […]
समस्तीपुर. भारत स्काउट और गाइड समस्तीपुर के द्वारा राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों के प्रमाण पत्र को अग्रसारित करने के लिए जिला मुख्यालय भवन धर्मपुर में एक दिवसीय शिविर रविवार को लगायी गयी. इसमें राज्य पुरस्कार के 120 स्काउट गाइड के फाइल एवं प्रमाण पत्र को अग्रसारित परीक्षक द्वारा किया गया. परीक्षक के रूप में संगीता कुमारी, अनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, शंकर प्रसाद साह, जयशंकर प्रसाद, चितरंजन कुमार शर्मा, निरसन राम, राम विलास साह, विनोद मल्लिक, चंदन कुमार पोद्दार आदि शामिल थे. बता दें कि सभी राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रमंडल स्तरीय एवं राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड राष्ट्र स्तर पर जांच शिविर में भाग लेंगे एवं उत्तीर्ण होने पर उन्हें राज्यपाल व राष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा. इधर, स्काउट गाइड के द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षक के रूप में रमेश कुमार ने योग का अभ्यास कराया.