शहरी क्षेत्र के दलितों को मिले मुफ्त सरकारी आवास: बसपा

फोटो संख्या ::::: 23केंद्र की भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ दिया धरनासमस्तीपुर. केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल किसानों को पूंजीवादियों के हाथों मंे सौंप देंगी. यह बिल सरकार की गलत नीतियों का आयना मात्र है. उक्त बातें मुख्य अतिथि राजेश त्यागी ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से रविवार को एक दिवसीय धरना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:06 PM

फोटो संख्या ::::: 23केंद्र की भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ दिया धरनासमस्तीपुर. केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल किसानों को पूंजीवादियों के हाथों मंे सौंप देंगी. यह बिल सरकार की गलत नीतियों का आयना मात्र है. उक्त बातें मुख्य अतिथि राजेश त्यागी ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से रविवार को एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुये कही. स्थानीय सरकारी बस पड़ाव परिसर में रविवार को धरना का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र ने भूमि अधिग्रहण बिल तो राज्य सरकार ने दलितों को परेशान करने वाली नीति अपना रखी है. इन समस्याओं को लेकर दल जल्द ही आंदोलन की जमीन तैयार करेगा. इस अवसर पर राज्य सरकार से शहरी क्षेत्र मेें बसेे दलितों को मुफ्त में सरकारी आवास देने की भी मांग सरकार से की है . साथ ही बीपीएल, एपीएल की सूची में धांधली की जांच की मांग की. बाद में 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. अध्यक्षता अभय कुमार राम ने की. संचालन पंकज भारती ने किया. मौके पर धर्मेंद्र सहनी, कुशेश्वर दास, प्रेमजीत कुमार झा, शुक्ला राम, रामनाथ यादव, रामप्रीत दास, नवन कुमार शिव, हरि प्रसाद राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version