पॉपुलर साइंस कोचिंग के छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण

फोटो संख्या : 13 से 24 तक समस्तीपुर. उजियारपुर प्रखंड के मुरियारो स्थित पॉपुलर साइंस कोचिंग के शत प्रतिशत छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. संस्थान के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग से अमित कुमार को 395 अंक, दीपक कुमार को 373, अनुष्का कुमारी को 371, शिवम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:06 PM

फोटो संख्या : 13 से 24 तक समस्तीपुर. उजियारपुर प्रखंड के मुरियारो स्थित पॉपुलर साइंस कोचिंग के शत प्रतिशत छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. संस्थान के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग से अमित कुमार को 395 अंक, दीपक कुमार को 373, अनुष्का कुमारी को 371, शिवम कुमार को 355, हरिश्चंद्र कुमार को 354, सोनाली कुमारी 362, प्रिंस कुमार 355, हरिश्चंद्र कुमार 354, नवनित कुमार 346, रुपाली कुमारी 345, अभिनव कुमार 344, विकास कुमार 342, प्रतीक कुमार 342, रेखा कुमारी 340, रागिनी कुमारी 339, शुभम शेखर 337, रविरंजन कुमार 337, खुशबू कुमारी 329, सुरज कुमार 329, शुभम कुमार पांडेय 325, शालिनी पांडेय 325, चंदन कुमार पांडेय 325, रजनीश कुमार 323, शिम्पी कुमारी 312, अनामिका कुमारी 313, सरविंद कुमार 311, जितेंद्र शर्मा 309, अमरनाथ पंडित 301, उज्जवल कुमार 301, रामबाबू यादव 305 समेत शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता अर्जित की है. मौके पर शिक्षक कुमार पंडित, संतोष कुमार मिंटु, शंभू कुमार, अनिल ठाकुर, गोविंद कुमार, दीपेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version