मुरादपुर में आम रास्ता को अतिक्र मणमुक्त कराने की मांग

रोसड़ा. गैरमजरूआ आम रास्ता की भूमि को अतिक्र मणमुक्त कराने की मांग मुरादपुर के रतन कुमार सिंह ने डीएम, एसडीओ एवं सीओ को आवेदन देकर की है. आवेदन में कहा है कि संबंधित भूमि अनावाद सर्वसाधारण है. यह आम लोगों के उपयोग एवं उपभोग में है. जिसे विक्र य करने का अधिकार किसी को नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 3:04 PM

रोसड़ा. गैरमजरूआ आम रास्ता की भूमि को अतिक्र मणमुक्त कराने की मांग मुरादपुर के रतन कुमार सिंह ने डीएम, एसडीओ एवं सीओ को आवेदन देकर की है. आवेदन में कहा है कि संबंधित भूमि अनावाद सर्वसाधारण है. यह आम लोगों के उपयोग एवं उपभोग में है. जिसे विक्र य करने का अधिकार किसी को नहीं है. उस भूमि में से पौने नौ धूर भूमि गांव के ही चंद्रकांत झा ने मणिशंकर सिंह के पक्ष में केवाला दस्तावेज निष्पादित कर निबंधित करवा दिया. जिस आधार पर मणिशंकर सिंह ने उस भूमि पर कब्जा जमा लिया. केवाला दस्तावेज में अपनी मौरु षी संपत्ति बताया है. दस्तावेज में इस भूमि को खासमहल, पर्चा, बिहार सरकर, भूदान, भूहदबंदी के अंतर्गत नहीं आने की बात कही गयी है. जिसे आवेदक ने असत्य बताया है. दस्तावेज में इस गलत कथन को निष्पादित करना संगीन अपराध बताया है और इसे साजिशी और प्रपंचपूर्ण कहा गया है. आवेदक ने इस निबंधित केवाला दस्तावेज को रद्द कर कानूनी कार्रवाई करते हुए उक्त भूमि को अतिक्र मणमुक्त कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version