25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. जिले के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई करने वाले माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का स्वागत संस्थानों में किया गया. इस मौके पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. थ्री जी साइंस स्टडी सेंटर के अनिल कुमार ऋषिदेव ने 433 अंक प्राप्त कर जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. […]

फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. जिले के विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई करने वाले माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का स्वागत संस्थानों में किया गया. इस मौके पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. थ्री जी साइंस स्टडी सेंटर के अनिल कुमार ऋषिदेव ने 433 अंक प्राप्त कर जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. डायरेक्टर यशवंत कुमार व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार ने सफल छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि संस्थान के रंजन कुमार को 406 अंक, रौशन कुमार को 385, ऋतु रानी को 381, श्याम कुमार को 372, राहुल कु मार को 365, गुडि़या कुमारी को 364, प्रवीण कुमार को 359, किशन कुमार 354, राकेश कुमार 349, मुकेश कुमार सहनी 344, प्रियंका कुमारी 344, प्रियंका कुमारी 343, आदित्य कुमार 339, शशिरंजन को 335, प्रियांशु रंजन को 333, कामिनी कुमारी को 314 अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरी ओर नागरबस्ती बहादुरगंज स्थित आइंसटिन कोचिंग केंद्र के निदेशक विजय कुमार ने बताया कि हमारे संस्थान के छात्र आशिष कुमार 388, मो. अंसार 378, मो. इम्तेयाज 360, अंकित कुमार 355, मो. मासूम रजा 339 अंक प्राप्त हुआ है. अशोक स्मारक उच्च विद्यालय बनधारा के छात्र अटल आनंद को 431 अंक प्राप्त कर जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. इधर, गर्ल्स हाइस्कूल रोड स्थित विद्या मंदिर साइंस कोचिंग के निदेशक आरके सिंह ने मैट्रिक में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि बिहार टॉप टेन की सूची में आये जिले के छात्र को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार के सभी हाई स्कूल में टॉप पांच छात्रों को नामांकन करने पर छूट दी जायेगी. अगली बैच की पढ़ाई 25 जून से शुरू की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें