ट्रक व टैंकर में टक्कर से हजारों का हुआ नुकसान

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ट्रक व दूध टैंकर के आमने सामने हुई टक्कर में दूध टैंकर पलट गया. वहीं ट्रक एनएन के किनारे एक घर में घुस गया. महज संयोग कहें कि घर के लोग नहीं थे वरना आर्थिक क्षति तो हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:04 PM

उजियारपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ट्रक व दूध टैंकर के आमने सामने हुई टक्कर में दूध टैंकर पलट गया. वहीं ट्रक एनएन के किनारे एक घर में घुस गया. महज संयोग कहें कि घर के लोग नहीं थे वरना आर्थिक क्षति तो हुई ही बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह समस्तीपुर की ओर से एक ट्रक दलसिंहसराय की ओर जा रहा था. इसी बीच दलसिंहसराय की ओर से आ रहा दूध टैंकर का आमने-सामने टक्कर मारते हुए राजद नेता सह समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद सिंह के बरामदा को तोड़ते हुए घर में घुस गया. इस घटना में लाखों रुपये का सामान नुकसान होने की संभावना जतायी गयी है. वहीं दोनों वाहन के चालक व खलासी शेखपुरा जिले के पटना निवासी शकुनी कुमार, उदय कुमार व एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे मुसरीघरारी स्थित निजी अस्पताल में लोगों की मदद से भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क पर पलटी दूध टैंकर को के्र न की मदद से उठाया और यातायात को चालू कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल पर घर के लोग मौजूद नहीं थे. वरना बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version