दफादार हत्याकांड को ले पहुंचे स्वान-दस्ता

फोटो संख्या : 13बिथान. स्थानीय थाना में पदस्थापित दफादार कमलेश्वरी महतो की पुसहो चौक पर हत्या की सूचना पर पहुंचे आरक्षी उपाधीक्षक रोसड़ा गिरींद्र मोहन सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. वहीं दरभंगा से आये स्वान-दस्ता की टीम के साथ समस्तीपुर से आये पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर घटना-स्थल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 13बिथान. स्थानीय थाना में पदस्थापित दफादार कमलेश्वरी महतो की पुसहो चौक पर हत्या की सूचना पर पहुंचे आरक्षी उपाधीक्षक रोसड़ा गिरींद्र मोहन सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. वहीं दरभंगा से आये स्वान-दस्ता की टीम के साथ समस्तीपुर से आये पुलिस अधिकारी ने पहुंचकर घटना-स्थल का मुआयना किया. डॉग-स्क्वायड (माको) ने घटनास्थल से करेह नदी के बांध पर पहुंचकर वापस तेलनी गांव होते हुए पुसहो के भोला पंडित के घर पर पहुंचकर रूक गया. जहां से स्थानीय पुलिस ने भोला पंडित के घर से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. डीएसपी गिरिंद्र मोहन सिंह ने बताया कि उक्त घटना बेगूसराय जिले के एक मामले को लेकर समेत अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस छानबीन कर रही है. शीघ्र ही हत्या से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही.

Next Article

Exit mobile version