तीन प्रखंड की सीडीपीओ व सेविकाओं से स्पष्टीकरण

समस्तीपुर. जिले में चल रहे पल्स पोलियो चक्र के बहिष्कार की गाज सेविकाओं पर गिरने वाली है. समेकित बाल विकास कोषांग ऐसे प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व सभी सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछनेे की तैयारी कर रहा है. इस बाबत आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिस प्रखंड में सेविकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 6:04 PM

समस्तीपुर. जिले में चल रहे पल्स पोलियो चक्र के बहिष्कार की गाज सेविकाओं पर गिरने वाली है. समेकित बाल विकास कोषांग ऐसे प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व सभी सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछनेे की तैयारी कर रहा है. इस बाबत आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिस प्रखंड में सेविकाओं ने पल्स पोलियो के कार्य में अपनी भागीदारी नहीं निभायी है उनसे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. साथ ही संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से भी इस बाबत अपना रुख स्पष्ट करने को कहा गया है. इन प्रखंडों में समस्तीपुर ग्रामीण, बिथान व सरायरंजन प्रखंड शामिल है. बताते चलें कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले में चल रहे 21 से 26 जून तक के पल्स पोलियो चक्र का बहिष्कार सेविकाओं ने किया हुआ है. इसका असर सीधा पोलियो कार्यक्रम पर पड़ रहा है. वहीं इस बाबत जिला प्रतिरक्षण कार्यालय ने इन प्रखंडों मेें कार्यक्रम में पड़ने वाले प्रभाव की शिकायत की है. सबसे अधिक प्रभावित यही इलाके पड़े है. इन प्रखंडों में लगभग 500 से अधिक सेविकाएं कार्यरत हैं. यह पहली बार होगा कि इतनी अधिक संख्या में स्पष्टीकरण कोई विभाग जारी करेगा.

Next Article

Exit mobile version