मैट्रिक परीक्षा में पटोरी के छात्रों का भी रहा जलवा
शाहपुर पटोरी. बिहार माध्यमिक परीक्षा में पटोरी के छात्रों ने भी अपना परचम लहराया है. इस क्रम में दरबा गांव के किसान बिन्देश्वर राय के पुत्र सरोज ने माध्यमिक परीक्षा में 430 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. उसी गांव के शिक्षक राममनोज राय के पुत्र मनीष कुमार ने 415 अंक हासिल किया. […]
शाहपुर पटोरी. बिहार माध्यमिक परीक्षा में पटोरी के छात्रों ने भी अपना परचम लहराया है. इस क्रम में दरबा गांव के किसान बिन्देश्वर राय के पुत्र सरोज ने माध्यमिक परीक्षा में 430 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. उसी गांव के शिक्षक राममनोज राय के पुत्र मनीष कुमार ने 415 अंक हासिल किया. इन दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी खुद की मेहनत को दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता में मेरे पिता व घर के सदस्यों का भी बड़ा हाथ है. इसके अतिरिक्त मोहिउद्दीननगर के छात्र पप्पू कुमार ने 403 अंक, महेश कुमार को 401 अंक, करूणेश को 398 अंक, जीबी इंटर हाइस्कूल के छात्र संतोष कुमार को 397 अंक, चकसलेम की छात्रा कुमारी आकांक्षा को 386, सुपौल के राजीव कुमार को 384, जीनत परवीन ने 380 अंक, जोड़पुरा की अर्पिता को 376 अंक प्राप्त हुआ है. ये सभी छात्र पटोरी में रहकर इसकी तैयारी कर रहे थे. सरोज एवं मनीष ने बताया कि उनकी इच्छा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करना है. इधर संतोष, प्रियंका व जीनत ने बताया कि वे गोपाल सर द्वारा संचालित सरदार पटेल साइंस ट्यूटोरियल से मार्गदर्शन प्राप्त किया. अन्य छात्रों ने बताया कि उन्होंने ब्राइट फ्यूचर कोचिंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में अपनी तैयारी पूरी की और सफलता के आयाम गढ़े.