14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीडि़तों को नहीं मिली प्रशासनिक मदद

हसनपुर. प्रखंड के सिरसिया गांव रविवार को हुए अग्निकांड के दूसरे दिन दोपहर तक अग्नि पीडि़तों के बीच सरकारी सहायता नहीं मिलने से निराशा है. अग्नि पीडि़त घर उजर जाने के बाद लोग बांध पर रहने को मजबूर हैं. उन्हे तेज धूप व सोमवार को हल्की बारिश के कारण परेशानी भरी जिंदगी जी रहे हैं. […]

हसनपुर. प्रखंड के सिरसिया गांव रविवार को हुए अग्निकांड के दूसरे दिन दोपहर तक अग्नि पीडि़तों के बीच सरकारी सहायता नहीं मिलने से निराशा है. अग्नि पीडि़त घर उजर जाने के बाद लोग बांध पर रहने को मजबूर हैं. उन्हे तेज धूप व सोमवार को हल्की बारिश के कारण परेशानी भरी जिंदगी जी रहे हैं. उपसरपंच अली माम ने बताया कि अग्निकांड के दिन अंचलाधिकारी तो आये नहीं दूसरे दिन आये तो खाली हाथ जिससे वहां के लोगों ने आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि प्रशासन गरीब बेसहारों के साथ मजाक कर रही है. जब भी नदी के दूसरे छोड़ पर चार चक्के वाहन आने की आहट होती तो अग्नि पीडि़त आशाभरी निगाहों से देखने लगते और सोचते कहीं उनको इस विपदा की घड़ी मे सहायता देने कोई कर्मी आ गये. जब पता लगता कि वाहन सहायता वाला नही है तो वे मायूस हो जाते. पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने बताया कि सरकारी कर्मी के लापरवाही के कारण अग्नि पीडि़त को सहायता राशि नहीं मिली है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से पीडि़तों को विशेष इंदिरा आवास जल्द से जल्द देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें