कोचिंग पंजीयन को ले एसडीओ की जांच से संचालकों में हड़कंप
फोटो संख्या : 20 दलसिंहसराय. शहरी क्षेत्र में संचालित निजी कोचिंग की व्यवस्था व उनके रजिस्ट्रेशन को लेकर एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने सोमवार को कई कोचिंग संस्थानों में पहुंच कर औचक जांच पड़ताल की़ इससे अचानक कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया़ कई संस्थानों ने तो आनन फानन में बच्चों की छुट्टी कर संस्थानों […]
फोटो संख्या : 20 दलसिंहसराय. शहरी क्षेत्र में संचालित निजी कोचिंग की व्यवस्था व उनके रजिस्ट्रेशन को लेकर एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने सोमवार को कई कोचिंग संस्थानों में पहुंच कर औचक जांच पड़ताल की़ इससे अचानक कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया़ कई संस्थानों ने तो आनन फानन में बच्चों की छुट्टी कर संस्थानों में ताला लटका दिया़ जांच के दौरान एसडीओ शहर के सीएच स्कूल गेट के समीप स्टेशन रोड में संचालित डूकेट कम्प्यूटर संस्थान पहुंचे़ जहां संचाालक से संस्था के रजिस्ट्रेशन व बच्चा को मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली़ वहीं मौजूद बच्चों से ली जाने वाली फीस व सुविधाओं के बारे में पूछा़ साथ ही बगल में चल रहे आरके फिजिक्स में भी जांच पड़ताल की और कमरे की माप, शौचालय की व्यवस्था, साइकिल स्टैंड मेडिकल कीट व अग्निशमन की व्यवस्था आदि मापदंडों की जांच करते हुए पंजीयन को लेकर पूछताछ की़ अपनी जांच के क्रम में एसडीओ ने भगवानपुर चकसेखू स्थित संस्थान पाठशाला, टैगोर ट्यूटोरियल्स, 32 नं़ गुमटी के समीप संचालित मैथ कोचिंग समेत अन्य संस्थानों की भी छानबीन करते हुए कई हिदायत संचालकों को देते हुए पंजीयन को लेकर जानकारी ली़ इस बाबत एसडीओ ने बताया कि बिहार कोचिंग संस्थान एवं विनियमन एक्ट 2010 के तहत निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले संस्थानों को पंजीयन कराना अनिवार्य है़ अनुपालन न करने वाले संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.